STUDENT HELPLINE : 09931083325

विंडोज मीडिया प्लेयर का प्रयोग (Using Windows Media Player)

विंडोज मीडिया प्लेयर एक डिजिटल मीडिया प्लेयर है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के ऑडियो और विडियो फाइलों को चलाने के लिए बनाया गया है| अर्थात, इसके प्रयोग से आप कंप्यूटर पर विडियो देख सकते है और ऑडियो सुन सकते है|

विंडोज मीडिया प्लेयर को खोलना-

  1. स्टार्ट बटन पर क्लिक करें|
  2. ऑल प्रोग्राम पर क्लिक करें|
  3. प्रोग्राम्स लिस्ट से विंडोज मीडिया प्लेयर को चुने|
विंडोज मीडिया प्लेयर को खोलना

विंडोज मीडिया प्लेयर के मदद से ऑडियो फाइल को प्ले करना-

  1. फाइल मेनू पर क्लिक करें|
  2. ओपेन विकल्प को पर क्लिक करें|
  3. ऑडियो फाइल को चुनें|
  4. ओपेन बटन पर क्लिक करें|
विंडोज मीडिया प्लेयर के मदद से ऑडियो/विडियो फाइल को प्ले करना


Please Follow and Like us: